नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उन हिस्सों में घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए कई तकनीकी समाधान निकाले हैं, जहां बाड़ नहीं है। तकनीकी समाधानों में सीमा पर गतिविधियों की निगरानी के लिए कैमरे, ड्रोन और अन्य उपकरण शामिल हैं। दोनों देशों के सीमा बल लगातार साझा मुहिम चला रहे हैं, ताकि तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। अधिकारियों के अनुसार, बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के सत्ता संभालने के बाद से सीमावर्ती इलाकों में अवैध घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं और जवानों को निशाना बनाने की घटनाएं भी देखी जा रही हैं। उन्होंने कहा, जहां भी बाड़ नहीं है, वहां हमने तकनीकी समाधानों का इस्तेमाल किया है। घुसपैठ रोकने के लिए नियमित गश्त जारी है। बांग्ला...