अयोध्या, अगस्त 19 -- अयोध्या संवाददाता। डोगरा रेजिमेटंल सेंटर के मैदान पर सेना भर्ती बोर्ड अमेठी कार्यालय की ओर से आयोजित इस वर्ष की पहली अग्निवीर भर्ती रैली सकुशल और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो गई। भर्ती रैली में पहले आठ दिनों तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए विभिन्न जनपदों के अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण हुआ तो अंतिम दिन तकनीकी श्रेणी से जुड़े पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई। भर्ती रैली में अग्निवीर तकनीकी श्रेणी में सर्वाधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा ट्रेड्समैन व क्लर्क श्रेणी के अभ्यर्थी पास होने में अव्वल साबित हुए। पांच अगस्त को सेना भर्ती बोर्ड के उपमहानिदेशक बिग्रेडियर स्वर्ण सिंह ने डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के मैदान पर अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ किया था। पांच अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद...