उरई, जनवरी 24 -- उरई। उत्तर प्रदेश दिवस पर पालीटेक्निक में दीक्षांत समारोह हुआ। यहां सदर विधायक ने छात्र छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण-पत्र वितरित करतकनीकी शिक्षा पर जोर दिया। समारोह में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा राजकीय पालीटेक्निक उरई के वर्ष 1989 के पासआउट छात्र हैं। शनिवार को संस्थान में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित कर अत्यधिक हर्ष की अनुभूति हो रही है। कहा छात्रों के जीवन में तकनीकी शिक्षा आज केवल आवश्यकता नहीं बल्कि अत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार का भी साधन है। प्रधानाचार्य नीरज जोशी ने डिप्लोमा प्रमाण-पत्र वितरण के संबंध में प्रकाश डाला। संस्था के प्रतिभा पंडित, राघवेन्द्र सिंह, संजीव अग्रवाल, ऋषिकांत त्रिपाठी, गौसुद्दीन, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, मनोज कुमार अहिरवार, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, रमाकान्त अ...