भदोही, फरवरी 23 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के जंगला में बने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का लोकार्पण शनिवार को सांसद डा. विनोद बिंद ने किया। दावा किया कि तकनकी शिक्षा से जुड़कर क्षेत्र के विद्यार्थियों की किस्मत बदलेगी। नोडल/प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई विनोद कुमार ने बताया कि संचालित ट्रेड में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, कोपा, ड्रोन पायलट, ड्रोन टेक्नीशियन, बेल्डर, फैशन टेक्नोलॉजी में कुल 216 प्रवेश संस्थान में हुए हैं। आधुनिक शिक्षा देने का काम विद्यार्थियों को किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि सरकारें शिक्षा को लेकर गंभीर हैं। आज समय की मांग है कि तकनीकी शिक्षा हासिल करने पर ही उज्जवल भविष्य होगा। अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, सड़कों आदि का काम किया जा रहा है। लंबे समय से काल...