बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। जन शिक्षण संस्थान की ओर से प्रेस क्लब सभागार में गुरुवार को दो दिवसीय कौशल दक्षता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला रहे। पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र व यूपी सरकार युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। प्रशिक्षण से युवा स्वरोजगार अपनाने के साथ नौकरियां हासिल कर रहे हैं। जन शिक्षण संस्थान से तकनीकी शिक्षा लेकर अनेक युवा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। उन्होंने युवाओं से तकनीकी ज्ञान अर्जित कर परिवार एवं देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। आईटीआई प्रधानाचार्य गोविंद कुमार ने प्रशिक्षार्थियों को बताया कि अब विभिन्न क्षेत्रों में भरपूर अवसर उपलब्ध हैं। किसी क्षेत्र में दक्ष होने पर अनेक कंपनियां व बहुराष्ट्रीय कंपन...