गुड़गांव, मार्च 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। तकनीकी शिक्षा के लिए गुरुग्राम में एक और पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा। जिले के पटौदी क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलने से तकनीकी शिक्षा मिलेगी। तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेज खोलने की तैयारी की गई। विभागीय निर्देश में इस सरकारी तकनीकी शिक्षण संस्थान में गुणवत्तापूर्ण आधारभूत सुविधाओं और आधारभूत विकास को प्राथमिकता देने को कहा गया है, ताकि छात्र-छात्राओं को अच्छी से अच्छी तकनीकी शिक्षा उपलब्ध हो सके। कॉलेज में 500 से अधिक सीटे होंगी: तकनीकी शिक्षा विभाग के अनुसार हरियाणा में आगामी समय में और चार नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे। इस बारे में तैयारी पूरी कर ली है। विधानसभा के बजट सत्र में इसकी घोषणा हो सकती है। कॉलेज में करीब 500 सीटे विभिन्न कोर्स की होंगी। इसमें कॉलेज में मेडिकल लैब, बि...