अररिया, मार्च 12 -- अररिया, वरीय संवाददाता 75 प्रतिशत नियमित उपस्थिति के साथ अररिया व शेखपुरा राजकीय पॉलिटेक्निक ने सूबे के 46 संस्थानों में पहला स्थान लाया है। इस संबंध में बिहार सरकार के विज्ञान प्राद्यौगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने सूबे के सभी 46 राजकीय पालिटेक्निक संस्थानों की उपस्थिति रैंकिंग जारी कर दी है। यह उपस्थिति बायोमेट्रिक पद्धति से बनी है। 75 प्रतिशत नियमित उपस्थिति के साथ अररिया को फर्स्ट रैंक मिलना यह दिखाता है कि तकनीकी शिक्षा के प्रति अररिया के छात्र-छात्राओं में अभिरूचि बढ़ी है। जिज्ञासा बढ़ी है। बिहार सरकार के विज्ञान प्राद्यौगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में 70 प्रतिशत के साथ लखीसराय दूसरे तो 64 प्रतिशत के साथ कटिहार को तीसरा स्थान मिला है। 63-63 प्रतिशत उपस्थिति लाकर सीतामढ़ी व सिवान संयुक्त रूप से चौथ...