प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के छात्र गतिविधि केंद्र की ओर से आयोजित तीन दिनी तकनीकी एवं सांस्कृतिक महोत्सव 'कलरव-आविष्कार 2025' का रविवार को हुआ। रोबोटिक्स, एयरोडायनमिक्स, इलेक्ट्रोमेनिया, मोनोपोली, निर्माण और जेनेसिस विभागों की ओर से विविध प्रतियोगिताए कराई गईं। साफ्टाथान फाइनल, टेक मेडन, एरर-404 और डिबगिंग ओलंपिक्स में कंप्यूटर साइंस छात्रों की तकनीकी दक्षता परखी गई। ऑनलाइन सीएसएस बैटल में देशभर के प्रतिभागियों ने वर्चुअल मंच पर कौशल दिखाया। जेनेसिस की सेंट्रल डाग्मा व केस एंड क्लाइंब, क्विज प्रतियोगिताओं और नेतृत्व से जुड़ी स्पर्धाओं में छात्रों की नवाचार, ज्ञान और प्रबंधन क्षमता देखने को मिली

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...