बाराबंकी, अक्टूबर 27 -- बाराबंकी। जिले में अब तक प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े व्यवसायियों का कोई संगठित मंच न होने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। रेट निर्धारित न होने के कारण लोगों को भी परेशानी होती थी। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रविवार को बाराबंकी प्रिंटर्स यूनियन का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अनुपम वर्मा को चुना गया। रविवार को शहर के एक निजी लॉन में संगठन की पहली बैठक ज्ञान प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें शहर के साथ ही कोठी, भिटरिया, फतेहपुर, हैदरगढ़, सिरौलीगौसपुर, रामनगर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रिंटिंग प्रेस संचालक, डिजाइनर तथा संबंधित कारोबार से जुड़े लोग उपस्थित रहे। बैठक को धर्मेन्द्र पटेल, रविन्द्र तिवारी, विकास वर्मा व मो. मोनिस ने सम्बोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति से अनुपम ...