देहरादून, फरवरी 25 -- डीएवी के छात्रों ने मंगलवार को उत्तराखंड तकनिकी विश्विद्यालय में प्रदर्शन कर तालेबंदी कर दी। उन्होंने विवि पर फर्जी तरीके से डिग्रियां बांटने के आरोप में जमकर हंगामा किया। साथ ही वीसी डा. ओंकार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डा. वीके पटेल को तत्काल हटाने की भी मांग की। उनका आरोप है कि विवि में फेल छात्रों को भी डिग्रियां बांटी जा रही है। डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि विवि में कुछ फेल छात्रों को भी डिग्रियां बांटी गई हैं।जिसको विवि गलती बता रहा ह है,लेकिन ये गलती नहीं सोची समझी साजिश है। उन्होंने वर्तमान में चल रहे विश्विद्यालय की उत्तर पुस्तकिओं के मूल्यांकन के तरीके पर भी कड़ी आपत्ति जताई। आरोप लगाया कि उत्तर पुस्तकिओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को यूजर नेम एवं पासवर्ड देकर उत्तराखंड तकनिकी विश्विद...