गाजीपुर, फरवरी 6 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद।खरडीहा महाविद्यालय खरडीहा में मुख्य अतिथि भाजपा नेता पीयूष राय, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, प्रबंधक डा. शशिकांत राय ने स्वामी विवेकानंद तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 222 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया। पीयूष राय ने कहा कि आज के सार्वभौमिक गांव की परिकल्पना में तकनीकी से सशक्त युवा ही सश्क्त, समृद्धि और शिक्षित भारत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। बिना तकनीकी ज्ञान के आज का युवा अपूर्ण है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या आर्थिक व सामाजिक जीवन की गतिविधि हो। नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ने कहा कि आज के से दौर में तकनीकी ज्ञान और स्मार्टफोन के बिना कोई भी जानकारी सम्भव नहीं है। इस दौरान डा. कृष्णकांत राय ने भी विचार रखा। इस अवसर पर प्राचार्य डा. कुँवर भानु प्रताप सिंह, मेंहदी हुसेन, ...