गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) व द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), गोरखपुर लोकल चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की थीम प्लास्टिक प्रदूषण हटाओ प्रकृति बचाओ रही। मुख्य वक्ता प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने कहा कि तकनीकी विकास के साथ पर्यावरण संतुलन ज़रूरी है। इंजीनियर जेबी रॉय ने प्रकृति के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ एनके सिंह, वरिष्ठ निदेशक डॉ पीके मिश्रा, एसबीआर मिश्रा ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...