गिरडीह, अप्रैल 10 -- गावां, प्रतिनिधि। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सीओ सह सीडीपीओ अविनाश रंजन ने प्रखंड की महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग के आंगनबाड़ी सेविका के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के 134 कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन बांटे। मौके पर सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्मार्टफोन दिये जा रहे हैं। इससे पोषण ट्रैकर एप्प के अलावा अपने केंद्र में चलने वाली गतिविधियों को रियल टाइम पर अपडेट करने के साथ मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं। आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने-अपने सेंटर से जुड़ी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला और विभाग के साथ शेयर करेगी। स्मार्ट फोन से पोषण ट्रैकर एप्प में आंगनबाड़ी के संचालन से संबंधित सभी कार्यक्रम को अपडेट करेंगी, जिसमे...