बुलंदशहर, जुलाई 31 -- क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अब शिक्षा और अधिक रोचक व तकनीकी रूप से समृद्ध होगी। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को एबीएसए कार्यालय पर टैबलेट वितरित किए गए। इन टैबलेट के माध्यम से शिक्षक बच्चों को प्रेरणादायक शैक्षणिक वीडियो दिखा सकेंगे और उन्हें नई तकनीकों से भी अवगत कराएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सिंह ने बताया कि डिजिटल एजुकेशन मिशन के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 59 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए गए । जिससे परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक शिक्षा मिल सकें। विकास खंड क्षेत्र में 167 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय है। शेष विद्यालयों में पूर्व में ही टैबलेट दिए जा चुके हैं। अब विकास खंड के सभी विद्यालयों में टैबलेट की सुविधा उपलब्ध है। शिक्षिका स्वेत...