मेरठ, जुलाई 13 -- मेरठ कॉलेज में मेरठ कॉलेज टीचर एसोसिएशन (मेक्टा) ने विभिन्न विभागों में सेवानिवृत शिक्षकों को विदाई दी। समारोह का शुभारंभ प्रो.अंजलि मित्तल एवं प्रो.सीमा पंवार ने की। प्रो.सीमा पंवार ने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में शिक्षक की भूमिका और भी प्रासंगिक है। नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों के महत्व देना भी सीखना होगा। मेक्टा अध्यक्ष प्रो.हेमंत पांडे एवं सचिव प्रो.आनंदवीर ने कहा कि शिक्षक का समाज में योगदान अनवरत चलता रहता है। शिक्षक समाज एवं राष्ट्र को नई दिशा देते हैं। उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने मेरठ कॉलेज के अपने अनुभव साझा किए। प्रो.नरेश कुमार ने संस्मरण सुनाए जबकि इतिहास विभाग के प्रो.वकुल रस्तोगी ने कविता पाठ किया। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने जंतु विज्ञान विभाग से प्रो.सीमा शर्मा...