लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई गोबिंद शुगर मिल ऐरा नवीन पेराई सत्र में किसानों के लिए तमाम सौगातें लेकर आ रही है। ऐरा चीनी मिल में दो दिनों तक चले राउंडटेबल 2.0 में कृषि मामलों के विशेषज्ञों और किसानों के बीच सीधा संवाद भी हुआ। कार्यक्रम में गन्ना खेती में मशीनरीकरण, डिजिटलीकरण,मृदा परीक्षण और जलवायु जोखिम प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। अधिशासी निदेशक/यूनिट हेड अलोक सक्सेना ने बताया कि गन्ना बुआई से लेकर कटाई तक उन्नत तकनीक से लैस मशीनें आ गई हैं। जो गन्ना किसानों को न सिर्फ आर्थिक नुकसान से बचाएंगी बल्कि पर्यावरण का भी संरक्षण करेगीं। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादन में मशीनों, सेंसर और डिजिटल डेटा का प्रयोग खेती को पारदर्शी और उत्पादक बनाएगा। साथ ही एआई तकनीक फसलों में लगने वाले रोगो...