भागलपुर, फरवरी 4 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव भागलपुर, वरीय संवाददाता। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने बिहार में आठ एनएच का निर्माण शुरू नहीं होने पर चिंता से राज्य सरकार को अवगत कराया है। मोर्थ ने राज्य सरकार को दो वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हुई योजना की विवरणी भेजी है। जिसमें फंड रिलीज होने के बाद भी काम शुरू नहीं (प्री कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी) हुआ है। सभी जगहों पर भू-अर्जन की समस्या के चलते काम चालू नहीं हो पाया है। इसलिए मंत्रालय ने भू-अर्जन की समस्या को जल्द दूर करते हुए काम शुरू कराने को कहा है। भागलपुर से पीएम 24 को कर सकते हैं कुछ का शिलान्यास मंत्रालय ने भागलपुर में ढाकामोड़ फोरलेन मामले में भू अर्जन की समस्या की जानकारी मांगी है। साथ ही एकचारी-महगामा फोरलेन निर्माण शुरू होने में देरी पर भी कारण पूछा गया है। इसके अलावा दरभ...