साहिबगंज, अगस्त 7 -- बरहड़वा। प्रतिनिधि मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं की निगरानी को तकनीकी रूप से और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को बरहड़वा प्रखंड सभागार में एक दिवसीय जियो टैगिंग एवं जियो फेंसिंग मोबाइल एप्लिकेशन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास ने की,जबकि कार्यक्रम में जिला परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बरहड़वा, बरहेट एवं पतना प्रखंड के कनीय अभियंता , सहायक अभियंता एवं रोजगार सेवकों को जियो टैगिंग और फेंसिंग की तकनीक पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का संचालन प्रखंड समन्वयक, मास्टर ट्रेनर पीओ तथा एई व जीआरएस बरहड़वा की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने बताया क...