बलिया, अगस्त 28 -- बलिया। कम्बाइन हार्वेस्टर मैकेनिक तकनीकी प्रशिक्षण योजना के तहत सभी ब्लॉक से एक-एक अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। आईटीआई मैकेनिक, फिटर ट्रेड अथवा कृषि अभियंत्रण में डिप्लोमा हासिल करने वाले लोग इसके लिए पात्र होंगे। 40 प्रशिक्षार्थियों के बैच का 35 दिवसीय प्रशिक्षण राज्य स्तरीय फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान पर कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें टूल-किट उपलब्ध कराया जायेगा। प्रशिक्षण लेने की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये। इसकी जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...