मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में बुडको द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित संवाद कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बुडको के कार्यों की धीमी प्रगति और गुणवत्ता संबंधी शिकायतों पर डीएम ने बुडको के तकनीकी पदाधिकारियों से शोकॉज कर उनके वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने की बात कही। बैठक में उप-विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जलापूर्ति योजना की खराब स्थिति पर गंभीर टिप्पणी: बुडको द्वारा संचालित जलापूर्ति योजना की खराब स्थिति पर संज्ञान लेते हुए कहा गया कि शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था बेहद खराब है। नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के कई वार्डों में अब ...