धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी आईएसएम में यूके (यूनाइटेड किंगडम)-इंडिया क्रिटिकल मिनरल्स सप्लाई चेन ऑब्जरवेटरी के सैटेलाइट कैंपस की स्थापना की घोषणा की है। आईआईटी के अधिकारियों के अनुसार यह पहल भारत की खनिज नीति और तकनीकी नेतृत्व को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। आईआईटी में इसकी तैयारी पिछले कई महीने से चल रही है। अधिकारियों के अनुसार यह पहल भारत और ब्रिटेन के बीच महत्वपूर्ण खनिजों की सुरक्षित, टिकाऊ और मजबूत सप्लाई चेन विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इन खनिजों का उपयोग स्वच्छ ऊर्जा, हरित प्रौद्योगिकी और आधुनिक उद्योगों के निर्माण में आवश्यक है। आईआईटी आईएसएम में सैटेलाइट कैंपस की स्थापना का निर्णय ऐतिहासिक है यह कैंपस भारत की खनिज नीति और तकनीकी नेतृ...