प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) प्रयागराज स्थानीय केंद्र की ओर से एमएनएनआईटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में 'विकसित भारत की दिशा में ग्रामीण भारत के लिए सतत प्रौद्योगिकी समाधान विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में डॉ. सुमित तिवारी ने ग्रामीण विकास के लिए नवीकरणीय ऊर्जा और तकनीक-आधारित समाधानों की आवश्यकता पर जोर दिया। एमएनएनआईटी के पूर्व निदेशक प्रो. एबी समद्दार ने स्थानीय जरूरतों के अनुरूप तकनीकों के विकास को दीर्घकालिक स्थिरता के लिए आवश्यक बताया। प्रो. अवनीश कुमार दुबे ने कहा कि तकनीक के माध्यम से ग्रामीण भारत की आर्थिक असमानता को दूर किया जा सकता है। संगोष्ठी में डॉ. बीरेश्वर पॉल समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 80 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। त्रिभुवन कुमार, श्र...