कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद तहसील चायल सभागार में बुधवार को तकनीकी शिक्षा जागरुकता अभियान के तहत आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों एवं शिक्षकों को तकनीकी शिक्षा के महत्व और अवसरों के प्रति जागरूक किया गया। एसडीएम ने छात्राओं और शिक्षकों से सीधा संवाद किया। एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जब विश्व तेजी से तकनीकी क्रांति की ओर बढ़ रहा है, तो भारत के लिए यह आवश्यक हो गया है कि वह अपने युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाए। इसी उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आयोजित बैठक में विद्यार्थियों को बताया गया कि तकनीकी शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं, बल्कि स्वरोजगार, उद्यमिता और नवाचार की दिशा में भी उनका मार्ग प्रशस्त कर सकती है। विशेष रूप से आज के युग में पारं...