प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2025 एग्जाम के टियर-वन के दौरान तकनीकी समस्याओं का सामना करने वाले कुछ अभ्यर्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। आयोग ने बताया कि 11 सितंबर को अभ्यर्थियों के लिए विशेष फीडबैक पोर्टल चालू किया गया था, जहां दस हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिक्रिया दी। इनमें से लगभग दो हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान कंप्यूटर सिस्टम के बार-बार रिस्टार्ट होने जैसी तकनीकी खराबियों की शिकायत की। आयोग ने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से इन शिकायतों की जांच शुरू कर दी है और जो शिकायतें सही मिलेंगी उन अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। यह पुनः परीक्षा 26 सितंबर से पहले कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...