बरेली, नवम्बर 28 -- बढ़ते साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में जोन स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। एडीजी जोन रमित शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में साइबर अपराध के बदलते स्वरूप, कार्रवाई के लिए तकनीकी दक्षता और समन्वय और मजबूत करने की रूपरेखा तय की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुये एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि साइबर अपराध जिले की सीमा में नहीं बंधा है। मोबाइल नंबर, फर्जी खातों, डिजिटल वॉलेट और सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अपराधी पूरे प्रदेश को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में पुलिस की प्रतिक्रिया भी तेज, सटीक और तकनीकी रूप से अपडेट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड की हर शिकायत को गंभीरता से लें ताकि पीड़ित की राशि ब्लॉक कराने में देरी न हो। डीआईजी साइबर पवन कुमार ने जिलों से मिली प्रगति रिपोर्टों क...