भदोही, जनवरी 1 -- भदोही, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में साइबर सेल भदोही टीम द्वारा तकनीकी त्रुटि से गलत खाते में स्थानांतरित हुई Rs.83,871 धनराशि को रिकवर कराया गया। स्थानांतरित धनराशि अपने खते में आते ही पीड़ित ने पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया। एसपी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भदोही में नव नियुक्त चिकित्सक अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह का माह अगस्त का वेतन Rs.83,871पोर्टल पर तकनीकी खराबी के कारण उनके स्वयं के खाते के बजाय बैंक ऑफ बड़ौदा के एक अन्य गलत खाते में क्रेडिट हो गया था। इसके संबंध में उन्होंने साइबर सेल भदोही में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के कुशल निर्देशन में साइबर सेल ने तत्काल संबंधित बैंक शाखाओं (बैंक ऑफ बड़ौदा, मलरन...