कन्नौज, फरवरी 10 -- कन्नौज , संवाददाता। जायद की सब्जियों जैसे कद्दू ,लौकी, तरोई ,खीरा,करेला, तरबूज, भिंडी इत्यादि की पौध तैयार कर सब्जी उत्पादन से किसान 2 से 3 गुनी से अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं। कार्यकर्ता कृषि से संबंधित विभागों,कृषि,भूमि संरक्षण,फसल सुरक्षा इत्यादि विभागों के माध्यम से किसानों के साथ फील्ड में काम कर रहे हैं। जिससे इस तकनीक के प्रचार प्रसार आसानी से किया जा सकता है। यह जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र अनौगी में जायद मौसम में बोई जाने वाली सब्जियों की नर्सरी उत्पादन तकनीक विषय पर कृषि भवन में एक दिवसीय प्रसार कार्यकर्ता प्रशिक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ. अमर सिंह ने दी। उन्होने सब्जियों की मिट्टी रहित पौध उत्पादन तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी l जिसमे नर्सरी उत्पादन हेतु प्रयोग की जाने वाली सामग्री , वर्मीकोलाइट, परलाइट...