धनबाद, सितम्बर 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को कई थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को तकनीकी जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया। कहा कि तकनीकी जांच के जरिए मुकदमों में साक्ष्य को ठोस बनाएं। धनबाद, सरायढेला और साइबर थाने के साथ पुराने एसएसपी कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए। दुर्गा पूजा के मद्देनजर थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। साइबर थाने में लंबित मामले की प्रगति और टेक्निकल उपकरणों की स्थितियों की जांच की। साइबर डीएसपी संजीव कुमार को निर्देश दिया कि अपराध से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और पीड़ित को शीघ्र न्याय मिले। लंबित मामले की समयबद्ध समीक्षा और दोषियों तक जल्द पहुंचने की रणनीति ब...