आगरा, अगस्त 30 -- आनंद स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सत्र 2025 का ओरिएटेशन कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कुलपति और डीन ने विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि राजीव जैन ने कहा कि तकनीक तभी सार्थक होती है जब वह समाज और राष्ट्र की आवश्यकताओं को पूरा करे। विशिष्ट अतिथि अभिषेक सिकंदर ने युवाओं को डिजीटल युग की ओर प्रेरित किया। कुलपति प्रो.(डॉ.) जयंती रंजन ने छात्रों को नवाचार और नेतृत्व की भावना विकसित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ.प्रवीण तिवारी, डीन प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...