मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे की तकनीकी गड़बड़ी ने मुजफ्फरपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया होकर कटिहार से दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के सैकड़ोँ यात्रियों को असमंजस में डाल दिया। बिना किसी आदेश के चार स्टेशन पर चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। रेलवे की एनटीईएस एप के साथ कई निजी एप पर इस ट्रेन का रनिंग स्टेटस चकिया से नरकटियागंज स्टेशन के बीच रद्द दिखा रहा था। एप पर बताया जा रहा था कि यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी होकर दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके बाद चेकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज के यात्रियों ने रेलवे इंक्वयरी के टेलीफोन व 139 पर कॉल की। इसकी जानकारी मिलने के बाद जब जांच की गई तो सुबह छह बजे से अगले एक से डेढ़ घंटे तक 15705 कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस को चार स्टे...