मेरठ, सितम्बर 20 -- दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के मेरठ साउथ स्टेशन पर शुक्रवार शाम को नमो भारत ट्रेन अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। गाजियाबाद से आ रही ट्रेन के दरवाजे लॉक हो गए, जिससे सैकड़ों यात्री करीब 20 मिनट तक कोच के भीतर ही फंसे रहे। अचानक हुई गड़बड़ी से यात्रियों में हड़कंप मच गया और गेट नहीं खुलने पर नाराजगी भड़क उठी। यात्रियों ने अपने मित्रों और अन्य लोगों को फोन पर सूचना दी। जब तक लोग पहुंचते तब तक तकनीकी टीम ने मैनुअल तरीके से गेट को खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला। ट्रेन सेट को जांच के लिए डिपो में भेज दिया गया। एनसीआरटीसी ने इस पर जांच का आदेश दिया है। वैसे उद्घाटन से पूर्व इस गंभीर तकनीकी खामी से हड़कंप मच गया है। यात्री श्याम कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे जैसे ही नमो भारत मेरठ साउथ स्टेशन पर पहुंची ...