नोएडा, अगस्त 5 -- दनकौर, संवाददाता। ऊंची दनकौर गांव के युवक के खाते में एक अरब रुपये आने का संदेश थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से आया था। संबंधित बैंक ने इसे ट्रांजेक्शन एरर यानी तकनीकी खामी बताया है। ऊंची दनकौर गांव में रहने वाला दिलीप उर्फ दीपू ने दो महीने पहले ही ग्रेटर नोएडा के कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में अपना ऑनलाइन खाता खुलवाया था। इस खाते से वह यूपीआई के जरिये लेनदेन करता था। उसके मोबाइल पर शनिवार को बैंक खाते में अरबों रुपये आने का मैसेज आया। सोमवार को युवक अपने खाते से लेनदेन करने के लिए बैंक पहुंचा था। बैंक अधिकारियों ने युवक को बताया कि उसके खाते में रुपये नहीं हैं। एक सप्ताह पहले ही खाते को फ्रीज किया गया है। इसके बाद युवक ग्रेटर नोएडा स्थित कोटक महिंद्रा बैंक से वापस घर लौट आया। बैंक के ऑपरेशनल मैनेजर अभय कुमार का कहना था कि त...