बागपत, जून 24 -- जनपद में विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्य तकनीकी समस्याओं और कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही के कारण शुरू नहीं हो पा रहे हैं। परियोजना निदेशक ने ग्राम्य विकास विभाग लखनऊ को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया है। जारी पत्र के अनुसार विधायक डॉ. अजय कुमार छपरौली और योगेश धामा बागपत द्वारा भेजे गए कुल 6 विकास कार्यों के प्रस्ताव पोर्टल पर फीड हो चुके हैं, लेकिन कोषागार पोर्टल पर तकनीकी खामियों की वजह से बिल जनरेट नहीं हो पा रहा है। इससे धनराशि का हस्तांतरण अटका हुआ है। इसके अलावा एमएलसी श्रीचंद शर्मा के सबसे ज्यादा 80 लाख रुपए के हाइ मास्ट लाइटों के कार्य भी रुक गए हैं। तीनों विधायकों के कुल मिलाकर एक करोड़ रुपए के विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है। कार्यदाई संस्थाओं द्वारा प्राक्कलन की धनराशि पोर्टल पर दर्ज नहीं की गई है, तो क...