बलरामपुर, अप्रैल 30 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। तराई क्षेत्र के अधिकांश नलकूप तकनीकी खामियों के कारण बंद पड़े हैं। किसानों को सिंचाई के लिए ऊपर वाले का ही सहारा बना हुआ है। नलकूप व बिजली विभाग की कर्मचारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं। अप्रैल माह के अंत में गर्मी ने विकराल रुप धारण कर लिया है। किसानों को सिंचाई की चिंता होनी लगी है। वहीं नहरें भी पानी के अभाव के कारण सूखी पड़ी हैं। ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। तुलसीपुर विकासखंड के दो दर्जन से अधिक सरकारी नलकूप खामियों के चलते बंद पड़े हैं। इससे किसानों को सिंचाई के लिए भटकना पड़ रहा है। किसानों का कहना कि शिकायतों के वावजूद जिम्मेदार इस मामले में गंभीर नहीं हैं। विभाग का कहना है कि टांसफार्मर की खराबी से नलकूप बंद हैं। जबकि बिजली विभाग का दावा है कि खराब ट्र...