बलरामपुर, अप्रैल 29 -- बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य डाकघर में तकनीकी खामियों के कारण एक सप्ताह से आधार बनाने का काम ठप है। लोग आधार बनवाने व संशोधन के लिए भटक रहे हैं। आधार को लेकर जिले में मारामारी है। सर्वाधिक आधार कार्ड मुख्य डाकघर में ही बनाए जाते थे। सुबह पांच बजे से ही लम्बी लाइन लग जाती थी। इधर एक सप्ताह से अचानक आधार बनाने का काम रोक दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र के तमाम लोग भोर में आते हैं जिन्हें बैरंग लौटना पड़ता है। आधार कार्यालय खुलता है और कर्मचारी भी मौजूद रहते हैं, लेकिन काम नहीं होता। आधार बनवाने आए राम जियावन, सरजू प्रसाद, मंगल प्रसाद, बलरामपुर, साजिद अली, शरीफुन्निशा आदि ने बताया कि उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। पोस्ट मास्टर ऋषिदेव मिश्र ने बताया कि तकनीकी खामियों के चलते आधार बनाने का काम ठप है। खामियों को दूर कराकर शीघ्र ही आ...