फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- कायमगंज, संवाददाता सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू हुए नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन गन्ने की कमी और बार-बार आ रही तकनीकी खराबियों ने मिल संचालन को संकट की स्थिति में ला दिया है। बुधवार देर रात मिल प्रशासन को फिर तकनीकी बाधा का सामना करना पड़ा, जिसके चलते पेराई कार्य कई घंटों तक बाधित रहा। जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब दो बजे मिल के बॉयलर नंबर 1 का आईडी फैन अचानक टूट गया, जिसके बाद टरबाइन ने भी कार्य करना बंद कर दिया। मजबूरी में मिल प्रबंधन को पेराई कार्य तत्काल रोकना पड़ा। पेराई रुकने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई, क्योंकि कई ट्रॉलियां गन्ना लेकर यार्ड में खड़ी रहीं। हालांकि की तौल जारी रही। बॉयलर को पुनः चालू करने के लिए मिल प्रशासन को बुलंदशहर से बैगास मंगवाना पड़ा। इसके साथ लकड़ी भी मंगाई गई, प...