औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन सिस्टम (ओएफएसएस) के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। 24 अप्रैल से साइट पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह प्रक्रिया बाधित हो रही है। स्थानीय साइबर कैफे संचालक पुकार प्रसाद ने बताया कि पहले दिन कुछ छात्रों के आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गए थे लेकिन दूसरे दिन से साइट की गति धीमी होने और अन्य तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि साइट बहुत धीमे चल रही है। आवेदन भरने के बाद छात्रों के मोबाइल पर ओटीपी नहीं पहुंच रहा जिसके कारण आवेदन जमा नहीं हो पा रहा। यह समस्या पिछले दो दिनों से बनी हुई है, जिससे छात्रों में निराशा बढ़ रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई ...