भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर। शहर के दक्षिणी इलाके में बनने वाले पहले पार्क का निर्माण का टेंडर तीन दिन से अटका हुआ है। पार्क का निर्माण अमृत 2.0 के तहत कराया जाएगा। शहर के दक्षिणी इलाके गेंदखाना मैदान में 3.88 करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण होना है। नगर विकास विभाग ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी बुडको को दी है। लेकिन, टेक्निकल खराबी की वजह से इसका टेंडर नहीं हो पा रहा है। दरअसल, टेंडर का टेक्निकल बिड खुलने की तिथि 23 जनवरी निर्धारित थी लेकिन, इसके तकनीकी खराबी की वजह से तीन बाद भी टेंडर नहीं खोला जा सका है। बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने बताया कि टेंडर डॉक्यूमेंट अपलोड करने में देरी की वजह से टेक्निकल बिड खोला नहीं जा सका है। जल्द ही टेक्निकल बिड खोला जाएगा। पार्क का निर्माण अमृत 2.0 से होगा। पार्क बनाने के लिए 09 माह का स...