बक्सर, अक्टूबर 8 -- परेशानी डुमरांव निबंधन कार्यालय में तेइस दिनों से नहीं कट रहा चालान चालान नहीं कटने से डुमरांव निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री नहीं 01 सौ 58 लोगों का बक्सर में ई-स्टॉपिंग सिस्टम से कटा चालान बक्सर/डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय का ई-स्टॉपिंग काउंटर तकनीकी खराबी के कारण बंद है। जिसके कारण पिछले तेइस दिनों से रजिस्ट्री का कार्य बाधित है। वहीं बक्सर स्थित जिला निबंधन कार्यालय के ई स्टम्पिंग काउंटर से बुधबार को 158 लोगों को चलान कटा। चालान के अभाव के कारण परेशान लोगों को इससे थोड़ी राहत मिली है। तकनीकी खराबी से ई-स्टॉपिंग काउंटर ठप रहने की वजह से डुमरांव निबंधन कार्यालय में पिछले 23 दिनों से डुमरांव रजिस्ट्री कार्यालय में निबंधन कार्य पर विराम लग गया है। हर दिन लोग रजिस्ट्री कराने के लिए यहा...