लखनऊ, अक्टूबर 1 -- एयर एशिया की बैंकॉक की फ्लाइट एफडी 147 में तकनीकी समस्या आने के कारण उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर उतारना पड़ा। इसने सोमवार देर रात 11:30 बजे बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 135 यात्री सवार थे। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को तकनीकी समस्या की जानकारी दी, जिसके बाद विमान को वापस बुलाया गया। तकनीकी खराबी के कारण कई यात्रियों ने तुरंत अपने टिकट रद्द करवा लिए। बाकी बचे यात्रियों को एयरपोर्ट प्रशासन ने पास के होटल में ठहराया। मंगलवार देर रात तक भी विमान ठीक नहीं हो सका, जिसके बाद बचे यात्रियों ने भी अपना पैसा वापस ले लिया और कनेक्टिंग विमानों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इस घटना से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...