लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएस 2816 को रविवार सुबह अचानक निरस्त कर दिया गया। इस फ्लाइट में करीब 150 यात्री सवार थे, जो सुबह 8:40 बजे लखनऊ से रवाना होकर 10:55 बजे हैदराबाद पहुंचने वाले थे। लेकिन फ्लाइट कैंसल होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। एयर इंडिया की फ्लो का संकट दूर होता नहीं दिख रहा है। रविवार को अचानक एक और फ्लाइट निरस्त हो गई। यह फ्लाइट लखनऊ से सुबह 8:40 बजे उड़ान भरकर 10:55 बजे हैदराबाद पहुंचती है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, विमान में अचानक तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण उड़ान को निरस्त करना पड़ा। इस पर यात्रियों ने हंगामा किया, क्योंकि वे यात्रा के लिए तैयार बैठे थे और उन्हें उड़ान के निरस्त होने की जानकारी देर से मिली। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से यात्रियों को विकल्प...