सहारनपुर, नवम्बर 13 -- अमृतसर से इंदौर जाने वाली ट्रेन संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस गुरुवार को नागल स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण रुक गई। बताया गया कि नागल में अचानक पॉवर फेल हो जाने से ट्रेन कई घंटों तक वहीं खड़ी रही। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर सहारनपुर से नौ बजे नई पॉवर (इंजन) भेजी गई, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस वजह से ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे की देरी से देवबंद पहुंची। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि खराबी को ठीक कर संचालन सामान्य कर दिया गया है। दूसरी ओर ट्रेन नंबर 12056 जनशताब्दी एक्सप्रेस, जो सुबह पांच बजे देहरादून से चलकर वाया टपरी नई दिल्ली जाती है, का भी नागल स्टेशन पर पॉवर फेल हो गया। पॉवर फेल होने के कारण ट्रेन नागल में खड़ी रही। यात्रियों को असुविधा का साम...