रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- पंतनगर। दिल्ली से पंतनगर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की दोनों निर्धारित उड़ानें शुक्रवार को अचानक रद होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। पहली उड़ान 6ई-73254, जिसे दोपहर एक बजे पंतनगर पहुंचना था और दूसरी उड़ान 6ई-7156, जिसे शाम 4:15 बजे उतरना था। दोनों को तकनीकी खराबी और क्रू प्रबंधन से जुड़े कारणों की वजह से निरस्त करना पड़ा। एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार ने बताया कि दोनों विमानों में तकनीकी दिक्कतें पाई गईं, जिसके चलते उन्हें उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में डीजीसीए की ओर से क्रू मेंबर्स के लिए लागू की गई नई गाइडलाइंस के कारण एयरलाइंस को अतिरिक्त संचालनगत चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो रहा है और कई उड़ानें समय पर संचालित नहीं हो पा रही हैं। उड़ानें...