गया, दिसम्बर 28 -- शहर के रेडक्रॉस के सभागार में रविवार को मगध सुपर 30 की ओर से एल्यूमनी सह सोशल आडिट समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इस संस्थान से पास आउट करीब 40 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। लंबे समय बाद मिलने पर बच्चों ने एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व पुलिस महानिदेशक सह सुपर 30 के जनक अभ्यानंद शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित दक्षिण बिहार में सुप्त क्रांति लाने में सफलता मिली है। आज नक्सली इलाके के बच्चे तकनीकी क्षेत्र में अपनी मेधा व सफलता के झंडा लहरा रहे हैं। आज दक्षिण बिहार के साथ-साथ संपूर्ण बिहार नक्सल मुक्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि एक बड़े नक्सल नेता का भतीजा का चयन मगध सुपर 30 में हो गया। जब उन्हें यह बताया गया कि क्या उक्त बच्चे को सेंटर में रहने दिया...