बलरामपुर, अगस्त 27 -- बैठक गैसड़ी, संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की ओर से संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र पचपेड़वा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18वीं बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप कृषि निदेशक एसएन राम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। केंद्र प्रभारी अधिकारी इं अशोक कुमार पांडेय ने केंद्र की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष के बैठक में दिए गए सुझाओं के क्रियान्वयन करते हुए समित के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष उप कृषि निदेशक एसएन राम ने कहा कि जिले में उन्नत तकनीकों के माध्यम से उत्पादन में वृद्धि हो सकती है। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पशुओं में नस्ल सुधार के माध्यम से दुग्ध उपादन कर आय में वृद्धि की जा सकती है। जिला व...