अमरोहा, सितम्बर 11 -- हसनपुर, संवाददाता। नगर के सरदार बेगम मेमोरियल पीजी कॉलेज में बुधवार को छात्र-छात्राओं को टैबलेट फोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी ने तकनीकी के सही इस्तेमाल का सुझाव दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के दौर में तकनीकी, शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। ऐसे संसाधनों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थी समान रूप से लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वह इन उपकरणों का उपयोग केवल शैक्षिक उन्नति और सकारात्मक कार्यों के लिए करें। मुख्य अतिथि ने कालेज के लिए शीतल जल प्याऊ लगाने की घोषणा की। कालेज चेयरमैन हाजी शहजाद खान ने कहा कि कहा कि तकनीकी ने शिक्षा की राह आसान कर दी है। जरूरी है कि बच्चे सही इस्तेमाल करें। मैनेजिंग डायरेक्टर खुर्रम आजाद खान और डायरेक्टर दानिश...