देहरादून, जनवरी 19 -- देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के शाखा मंत्री भूपेंद्र बुटोला ने क्षेत्रीय अध्यक्ष और मंत्री को पत्र लिखा है। इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि बीते कुछ माह से निगम कार्यशालाओं में कुल वाहनों के अनुपात में तकनीकी कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद नियमित पदों पर नियुक्ति नहीं हो रही। इससे निगम कार्यशालाओं में सीधी भर्ती के रूप में कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो पा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...