आगरा, दिसम्बर 1 -- ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्र लेने के मामले में कासगंज वासी प्रदेश में सबसे आगे हैं। वे जाति, आय, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि सेवाएं लेने को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटते। जन सेवा केंद्र या अपने स्तर से ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जरूरी सूचनाएं दर्ज करते हैं और समय से अपने प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं। उधर प्रशासन ने भी प्रभावी मॉनीटिरिंग कर ऑनलाइन सेवाओं को उत्कृष्ट स्थिति में ला दिया है। इस माह में भी यह ऑनलाइन सेवा यूपी में पहले पायदान पर रहीं हैं। लोग कई तरह के जरूरी प्रमाण पत्रों के आवेदनों को ऑनलाइन जारी कराकर लोगों को उनके पास ही किसी भी जनसेवा केंद्र या खुद के लैपटॉप व कम्प्यूटर से भी आवेदन करने के बाद तय समय के अंतर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। डीएम प्रणय सिंह ने बताया कि, ई-डिस्ट्र...