मेरठ, नवम्बर 23 -- मवाना। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मवाना खुर्द में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय डिजिटल लिटरेसी एंड आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे बैच का समापन शनिवार को हुआ। इसमें जिले के प्राथमिक विद्यालयों के 76 शिक्षक शामिल हुए। समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। डायट प्राचार्य मनोज आर्य ने कहा कि आज शिक्षा की गुणवत्ता तकनीक के प्रभावी उपयोग पर निर्भर करती है। जब शिक्षक डिजिटल उपकरणों को अपने शिक्षण में सहज रूप से शामिल करते हैं तो विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता, सहभागिता और जिज्ञासा में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे अपने विद्यालयों में इस तकनीकी दक्षता का उपयोग अवश्य करेंगे। प्रशिक्षण प्रभारी एवं डायट प्रवक्ता गौरव त्यागी ने कहा...