मोतिहारी, जुलाई 9 -- बंजरिया,एसं। बंजरिया पुलिस ने चोरी की घटना का उद्भेदन तकनीकी अनुसंधान की मदद से कर लिया है। पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का समान जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि 11 अप्रैल को चांटी माई मंदिर के समीप एक स्कूल के सामने ब्रजेश प्रसाद सिंह के मकान में पटना निवासी विशाल कुमार किराए में रहते थे जिनके घर से चोरों ने नगद राशि, मोबाइल, घड़ी आदि की चोरी कर ली थी। तकनीकी अनुसंधान की सहायता से सिंघिया हिबन निवासी रमेश महतो के घर छापेमारी कर चोरी का सामान अड़तालीस हजार नकद, एक घड़ी व दो मोबाइल बरामद कर किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...